छिंदवाड़ा में देश के दिग्गज हास्य कवियों का लगेगा जमावड़ा…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा वासियों में जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह हैं। कमलनाथ जन्मदिन समारोह समिति के आनंद बक्षी ने बताया कि विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संघठनो द्वारा जननायक कमलनाथ जी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया हैं।

इसी कड़ी में जननायक कमलनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 17 नवंबर दिन गुरुवार को रात्रि 8 बजे से स्थानीय दशहरा मैदान में देश के दिग्गज हास्य कवियों की उपस्थिति में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। छिंदवाड़ा के जनमानस की ओर से आयोजित इस विराट हास्य कवि सम्मेलन में कुशल मंच संचालक पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, देश के दिग्गज हास्य सम्राट पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, गद्य के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर संपत सरल, सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ. भुवन मोहिनी, लाफ्टर चेलेंज के दिनेश बावरा, प्रसिद्ध हास्य कवि प्रमोद पंकज अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।
आयोजन समिति के आनंद बक्षी ने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रेरणा भी कमलनाथ से ही ली गई है, कमलनाथ सदैव छिंदवाड़ा वासियों के चेहरों पर मुस्कान देखना चाहते है इसलिए उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समस्त छिंदवाड़ा वासियों की ओर से हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया हैं।
यह उल्लेखनीय है कि जननायक कमलनाथ के जन्मदिन का यह कार्यक्रम पूर्णतः गैर राजनीतिक हैं।
कमलनाथ जन्मदिन समारोह समिति ने सभी रसिक श्रोताओं, सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक संस्थाओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है।

संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक