*चर्चा, अश्लील वीडियो की*…तो वरिष्ठों के मार्गदर्शन पर होगी कार्रवाई-विवेक बंटी साहू… नो कमेंट..?- कन्हईराम रघुवंशी… उन्होंने ऐसा क्यों किया…? – नितिन… यह महिलाओं का अपमान है-विश्वनाथ ऑक्टे… “भाजपा विधानसभा छिंदवाड़ा” व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसा क्या हुआ..? पढ़ें पूरी ख़बर

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा ब्यूरो- राजनीतिक दृष्टिकोण से आज सोशल प्लेटफॉर्म की मेहता बहुत अधिक है इस प्लेटफार्म के माध्यम से राजनीतिक ही नहीं, सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र सहित शिक्षा के क्षेत्र में भी सोशल प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं… लेकिन कुछ मामले ऐसे भी उजागर हुए हैं जिन्होंने इन प्लेटफार्म को अश्लीलता फैलाने का दूषित माध्यम बना लिया है… छिंदवाड़ा में आज एक ऐसा ही पत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहर के एक प्रतिष्ठित दवा व्यापारी पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो सेंड करने का आरोप लगाया गया है. यही नहीं इस मामले में बाकायदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित नामजद शिकायत की है… बताया जाता है कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने उक्त पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल करने का काम किया है….

बाहरहाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को 6 सितंबर के दिन लिखित शिकायत देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और दवा व्यवसायी नितिन खंडेलवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें श्री रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित शिकायत देते हुए उल्लेख किया है कि “भाजपा विधानसभा छिंदवाड़ा” के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ युवा और महिला पदाधिकारी कार्यकर्ता भी हैं, उक्त ग्रुप में श्री खंडेलवाल ने 6 अश्लील वीडियो और पांच आपत्तिजनक वॉइस मैसेज भेजे हैं.श्री रघुवंशी ने इस पत्र में उल्लेख किया है कि यह ग्रुप उनके द्वारा कोरोना काल के दौरान पार्टी में परस्पर संवाद बनाए रखने के उद्देश्य से विगत 22 अप्रैल 2020 को बनाया गया था. जिसमें वरिष्ठ नेताओं, संघ पदाधिकारियों, महिला नेत्रियों, पार्षद आदि लगभग 220 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नितिन खंडेलवाल भी जुड़े थे. श्री रघुवंशी ने उक्त पत्र में उल्लेख किया है कि श्री खंडेलवाल सामान्य तौर पर प्रतिदिन रात 10:00 बजे के बाद व्हाट्सएप ग्रुपों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बारे में अनर्गल टिप्पणी करते ही रहते हैं. श्री रघुवंशी ने आगे उल्लेख किया है कि इसी कड़ी में विगत 30 अगस्त 2021 को रात लगभग 11:40 बजे उन्होंने अपने मोबाइल नंबर से उक्त “भाजपा विधानसभा छिंदवाड़ा” नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में 6 अश्लील वीडियो, जिसमें स्त्री पुरुष के गुप्त संबंधों की स्थितियां दिखाई गई हैं… जिन्हें देखकर अनेक कार्यकर्ताओं ने शर्म महसूस किया और कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. उक्त अश्लील मैसेज सुनने में अत्यंत भद्दे बुरे और शर्मनाक महसूस हो रहे हैं. श्री रघुवंशी ने आगे पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पत्र में लिखा है कि श्री खंडेलवाल ने अश्लील मैसेज के अलावा रात 12:00 बजे तक 5 आपत्तिजनक वॉइस मैसेज भी पोस्ट किए हैं जिन पर तत्काल भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण लाडे ने आपत्ति दर्ज की, जिसके बाद श्री खंडेलवाल द्वारा पोस्ट को डिलीट करने के अपेक्षा ग्रुप से लेफ्ट हो गए. श्री रघुवंशी ने उल्लेख किया है कि अभद्रता करके तत्काल लेफ्ट हो जाना जानबूझकर लोगों को आहत करने की मानसिकता को दर्शाता है और श्री खंडेलवाल का उक्त कृत्य हमारे अनुशासित संगठन की रीति नीति के विपरीत तो है ही, साथ ही असंस्कृतिक, अशोभनीय और अमर्यादित भी है. जिसमें ग्रुप के नेताओं कार्यकर्ताओं एवं महिला पदाधिकारियों को शर्मिंदगी महसूस हुई है. कईयों ने तो ग्रुप छोड़ दिया है.

उक्त शिकायत में श्री रघुवंशी ने यह आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा से श्री खंडेलवाल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67ए, 67 बी, 67 सी के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में पाते हुए श्री खंडेलवाल द्वारा अश्लील सामग्री साझा करने तथा अश्लील और स्पष्ट सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक वितरण का अपराध किया है. जिस पर गंभीरता से संज्ञान में लेकर दंडात्मक कार्यवाही की मांग श्री रघुवंशी द्वारा की गई है…


बाहरहाल आरोपों में क्या सत्यता है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा… लेकिन इन सबके बीच भाजपा जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष, शिकायतकर्ता पूर्व नपा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ने क्या कहा इस पर भी एक नजर डालते हैं..

…तो वरिष्ठों के मार्गदर्शन पर होगी कार्रवाई- इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई लेटर नहीं आया है और ना ही किसी ने शिकायत की है. यदि कोई शिकायत आती है तो वरिष्ठ एवं प्रदेश अध्यक्ष को भेजूंगा, उनके निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृतियों की सभ्य समाज में कोई प्राथमिकता नहीं है….

नो कमेंट ..? – वहीं शिकायतकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नपा अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि नो कमेंट…?

उन्होंने ऐसा क्यों किया..?
वहीं इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि हमको भी कुछ समझ नहीं आया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया..? मेरी जानकारी में बिल्कुल नहीं है.

यह महिलाओं का अपमान है- इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे ने कहा कि राजनीति में यह कैसा मजाक चल रहा है कि मर्यादा खत्म हो रही है. कोई भी व्यक्ति हो या किसी भी दल का हो, यदि ऐसा किसी ने किया है, तो उसका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. ग्रुप में महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं यह महिलाओं का अपमान है. छिंदवाड़ा की यह संस्कृति नहीं है…

नो कमेंट, तो सवाल खड़े होंगे ही…
इस संबंध में शिकायतकर्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नप अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी से जब वर्शन लेने के लिए बात की गई तो उनका शिकायत करने के बाद और भाजपा के ही वरिष्ठों द्वारा शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद, नो कमेंट कहना कई सवालों को जन्म देता है..? ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि राजनीतिक उठापटक और गुटबाजी के चलते कथित रूप से एक वरिष्ठ नेता और प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई पर आरोप लगाया जाना या यूं कह लें छवि धूमिल करने का प्रयास तो नहीं…? क्योंकि जिस तरह से एसपी को की गई शिकायत का पत्र सोशल प्लेटफॉर्म पर भाजपा नेताओं द्वारा ही वायरल किया जा रहा है तो निश्चित रूप से यह खबर बनती है..!