स्टेड डेस्क- प्रकृति के प्रति सजग कदम संस्था के द्वारा छिंदवाड़ा होमगार्ड परिसर में 250 वां पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण पर आधारित चित्रों का प्रदर्शन किया। जिसमें उल्लेखनीय रूप से हायर सेकेंडरी स्कूल नोनिया करबल, प्राथमिक शाला साचकुही, एवम अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इन चित्रों को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित भी किया गया। ज्ञात हो संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे पौधरोपण किया जाता है । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी. सी. एफ. श्री भारद्वाज, एस डी एम अतुल सिंग एवं होमगार्ड कमांडेन्ट श्री बघेल उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं एवं कदम संस्था के सभी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कदम संस्था द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।
*संजय औरंगाबादकर*
*स्थानीय संपादक*
*चाणक्य केसरी*