सूफी संतों के देश हिंदुस्तान में ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलैह के चाहने वालों की कमी नहीं है… देश के कोने कोने में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों द्वारा जश्ने गरीब नवाज मनाया जाता है और वह भी पूरी शानो शौकत के साथ… सालाना उर्स के मौके पर और छह माही छठी पर जहां अजमेर शरीफ की दरगाह पर लाखों की तादाद में गरीब नवाज के चाहने वाले पहुंचते हैं तो वहीं, उर्दू कैलेंडर की हर 6 तारीख को देश के विभिन्न हिस्सों में ख्वाजा साहब के चाहने वाले जश्ने गरीब नवाज मनाते हैं और गरीब नवाज के नाम का लंगर लुटाते हैं… इसी के चलते मध्यप्रदेश के नैनपुर में जश्ने गरीब नवाज बड़ी धूमधाम से मनाया गया….
स्टेट डेस्क/नैनपुर- प्रत्येक माह इस्लामिक कैलेंडर की छह तारीख को अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर छठी शरीफ मनायी जाती है। इस मौके पर नैनपुर में बाबर खान के घर पर जश्ने गरीब नवाज का आयोजन किया गया। जिस में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल अनीश नवाब ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में शानदार कलाम पेश किए। इस मौके पर मौजूद ख्वाजा के दीवानों को खेताब कर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की जिंदगी पर रौशनी डालते हुए कलम पेश किए गए। *भारत का लाजवाब वली देख रहा हूं ख़्वाजा तेरे जलवे में अली देख रहा हूं* उन्होंने कहा कि उनके किरदार को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं।
मौके पर बाबर खान,इम्तियाज पहलवान नरसिंहपुर, जफर भाई, हाजी परवेज़, राजू भाई, पिंटू भाई, मोहम्मद एहफाज, अल्ताफ खान छिंदवाड़ा सहित अन्य सभी ख्वाजा के चाहने वालों ने इसका लुत्फ उठाया…
अल्ताफ़ खान
संभागीय संपादक
चाणक्य केसरी TV