ग्राम पंचायत अंजनिया ने हॉट बाज़ार लगाने और टेक्स वसूली के दिये आदेश…? शासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां… पढ़ें क्या है पूरा मामला

स्टेड चाणक्य केसरी/बिछिया – जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की खुलेआम अव्हेलना करने का एक ताज़ा मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पंचायत ने आदेशों के विपरीत जाकर हॉट बाजार लगाने का लिखित आदेश दे दिया है. पंचायत के इस फ़रमान के चलते सजने वाले बाज़ार के चलते धीरे धीरे कोरोना गाईडलाईन की धज्जियां भी उड़ रही हैं.. इसके विपरीत जिम्मेदार मौन बैठे हुए है..?

आपको बता दें कि मीडिया और प्रशासन के द्वारा लोगो को चेताया जा रहा कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत जल्द लोगो की लापरवाही से बढ़ सकती है पर दिन व दिन लोगो के द्वारा बिना मास्क बिना सामाजिक दूरी बनाए और खुलेआम सार्वजनिक कार्यक्रम किये जा रहा है.

        वही जानकारी के अनुसार  डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का खुले आम ग्राम पंचायत अंजनिया के द्वारा धज्जिया उड़ाई जा रही है. साप्ताहिक बाजार लगबाकर न कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और न ही लोगो के द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा है, जबकि वर्तमान में बाजार लगाने के लिए शासन से कोई भी आदेश पारित नहीं किया गया है. जब शासन त्योहारों के लिए आदेश कर दी की घर पर ही मनाएंगे तो इनको साप्ताहिक बाजार लगवाने का आदेश पंचायत द्वारा कैसे दिए जा सकते हैं...? गौर हो कि पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने  ठेकेदार को बाजार से वसूली के लिए अनुमति दे दी है. ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा छोटे छोटे व्यापारियों से ₹50 से लेकर ₹250 तक वसूली की जा रही है. जबकि कलेक्टर के द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. लेकिन सप्ताहिक बाजार अंजनिया में लगनी चालू हो गई है. इधर ठेकेदार बता रहे हैं कि हमें पंचायत से अनुमति दी गई है जिसके बाद ही हम टेक्स वसूल रहे हैं.
           इनका कहना 

    कोरोना के चलते सभी बाजार बंद हैं और बाजार की जो नीलामी की गई थी जिससे ठेकेदार का नुकसान हो रहा और ग्राम पंचायत को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है और बाजार लगाने हेतु अभी जिला प्रशासन से कोई अनुमानित नहीं मिली है पर सभी जगह लग रही.
          सुधीर मरावी
     सरपंच ग्राम पंचायत अंजनिया

अभी जिला प्रशासन से बाजार लगाने की कोई भी आदेश प्राप्त नही हुए हैं. अगर बाजार लग रही है तो नियम विरुद्ध है. शिकायत आने पर कार्यवाही भी की जा रही है आपने बताया है तत्काल दिखवा कर सबंधित के ऊपर कार्यवाही की जाएगी.
            शीतल चन्दवंशी
        नायब तहसीलदार अंजनिया

     अभी बाजार लगने की कोई भी अनुमति जिला प्रशासन से नही मिली है और अगर बाजार लग रही है और पंचायत लगा रही है साथ ही बाजार से वसूली कर रही है तो शिकायत आने पर कार्यवाही की जायेगी.
    रामेश्वर पटैल
मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिछिया

बिछिया से वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट