स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- आगामी 11 जून को छिंदवाड़ा में खुलेगा झगड़ा निपटारक दफ्तर और 12 जून को होगा ताजमहल का टेंडर..! इन पंक्तियों को पढ़कर आप चौंकिए नहीं… दरअसल छिंदवाड़ा से संचालित देश की प्रसिद्ध नाट्य संस्था नाट्यगंगा द्वारा स्थानीय श्रीनाथ स्कूल में आयोजित किए जा रहे नाटकों का यह शीर्षक है…
नाट्यगंगा द्वारा यह आयोजन 40 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप के समापन अवसर पर किया जा रहा है. जिसके तहत 11 जून को शाम 7:25 पर झगड़ा निपटारक दफ्तर नामक नाटक का मंचन किया जाएगा. जिसके लेखक सूर्यबाला और निर्देशक अमजद खान है. तो वहीं 12 जून को ताजमहल का टेंडर नामक शीर्षक के नाटक का मंचन होगा. जिसके लेखक अजय शुक्ला और निर्देशक सचिन वर्मा हैं. यह दोनों ही नाटक बेहद ही रोचक और दिलचस्प है.
जिसमें आपको रंगमंच से जुड़े अनुभवी और बेहतर कलाकारों के अभिनय का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. रंगमंच के शौकीन दर्शकों के लिए यह नाटक काफी अहम है इसलिए कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है. आप समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और नाट्यगंगा के इस आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाएं…
संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी