महाराणा प्रताप जयंती:- निकलेगी शोभायात्रा, शामिल होगी महापुरुषों की झांकी…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती आज 2 जून को महाराणा प्रताप चौक, गुलाबरा जैल बगीचा पर मनाई जाएगी। राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के वीर योद्धाओं वीरांगनाओं की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली जाएगी।

राजपूत क्षत्रिय समाज के क्षेत्र अध्यक्ष शिवभवन सिंह ठाकुर ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक में 2 जून गुरुवार को अपराहन 4:00 बजे से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष  जयकेश सिंह ठाकुर करेंगे। प्रतिमा स्थल आकर्षक साज-सज्जा एवं लाइटिंग की जा रही है। राजपूत क्षत्रिय समाज ने सकल समाज, सभी राष्ट्रभक्तों से महापुरुष की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकी-
राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर 2 जून को शाम 6:30 बजे से प्रतिमा स्थल से महाराणा राजपूत समाज भवन तक शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें महापुरुषों, राजपूत वीर योद्धाओं और वीरांगनाओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

*संजय औरंगाबादकर*
*स्थानीय संपादक*
*नव चाणक्य केसरी*