आंगनबाड़ी के बच्चे- खिलौने,मिठाई और भोजन की थालियां पाकर हुए खुश…

स्टेड डेस्क/छिन्दवाड़ा- मध्यप्रदेश सरकार व महिला बाल विकास द्वारा जन-सहयोग से, आंगनबाड़ी को उपयोगी सामान व खिलौने देने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत आज छिंदवाड़ा के वार्ड नं.45 नोनिया करबल आंगनबाड़ी केंद्र 06 पर समाजसेवी राजा मंसूरी ने अपनी बेटी अमिज़ा मंसूरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ केक काटकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया।

समाजसेवी राजा मंसूरी और हितेश मालवीय ने अमिज़ा के जन्मदिन के अवसर पर अपनी स्वेच्छा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीति जावरे को आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए प्रतिदिन उपयोग होने वाली भोजन कराने की 10 बड़ी स्टील थालियां भेंट की।  राजा मंसूरी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 06 को गोद लेंगे। उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी जिलों सहित छिन्दवाड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारियों व आम नागरिकों से अपील किया है कि आप भी अपने आसपास की आंगनबाड़ी पर पहुँचकर अपनी स्वेच्छा से बच्चों के खिलौने व उपयोगी सामान प्रदान करें।

कार्यक्रम के बाद आंगनवाड़ी के समस्त स्टाफ सहित सभी बच्चों को मिठाई,फल,एवं नास्ता कराया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीति जावरे,सहायिका शोभा नागवंशी,NGO से पूनम सोनिया,प्रिया मालवी समाजसेवी राजा मंसूरी, फ़िज़ा मंसूरी,हितेश मालवीय, अनामिका मालवीय, मोहम्मद सारिफ मंसूरी, रुकसार मंसूरी, शेख इमरान, शेख इरफान एवं क्षेत्र की महिलाएं व बच्चों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*अल्ताफ़ खान*
*संभागीय संपादक*
*चाणक्य केसरी TV*