स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- गुरु संत शिरोमणि श्री रविदास समाज समिति के जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत समिति के निर्वाचन अधिकारी ने जिला अध्यक्ष के लिए प्रतिभागियों को आमंत्रित भी किया है. जिला अध्यक्ष हेतु जिले की प्रतिष्ठित महिला समाजसेवी और नेत्री, श्रीमती अरुणा तिलंते ने अपनी प्रबल दावेदारी के साथ फार्म भरकर जमा कर दिया है.
यहां आपको बता दें कि अरुणा तिलंते लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं, वे सर्वप्रथम खुनाझिर खुर्द से निर्विरोध पंच चुनी गईं, जिसके बाद मोहखेड़ जनपद के अंतर्गत जनपद सदस्य चुनी गईं. वे वर्तमान में जनपद सदस्य एवं जिला अनुसूचित जाति विभाग की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. गौरतलब हो कि श्रीमती तिलंते का जनसेवा और समाज सेवा से पुराना नाता है. उन्होंने समाजशास्त्र से मास्टर डिग्री की है वहीं वे एक ड्रेस डिजाइनर भी है…
गौरतलब हो कि श्री रविदास समाज समिति का यह चुनाव पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत होता है. निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में फार्म खरीदने से लेकर जमा करने तक की प्रक्रिया लोकतांत्रिक होती है. इस चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक है, 10 सितंबर तक फार्म जमा किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार अब तक अध्यक्ष पद हेतु 8 फार्म प्रतिभागियों ने लिया है. तो अब तक दो फार्म भरकर जमा किए जा चुके हैं. 2 अक्टूबर को यह निर्वाचन संपन्न होगा और इसी दिन घोषणा भी की जाएगी. आपको बता दें जिले में इस चुनाव हेतु 2 लाख सामाजिक मतदाता मतदान करेंगे. जिनके मतदान से जिला अध्यक्ष चुना जाएगा…
चाणक्य केसरी टीवी सेंट्रल डेस्क से कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट