ब्रेकिंग न्यूज़… लापता युवक का मिला शव… बंडोल पुलिस जुटी तफ्तीश में…

स्टेड डेस्क/ सिवनी ब्यूरो- मध्य प्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत थाना बंडोल के गांव राहीवाड़ा में एक कुएं में आज युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि उक्त युवक बीते दिन से लापता था. वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैली हुई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बंडोल थाना के गांव राही वाड़ा के एक सार्वजनिक कुएं में शव तैरता हुआ देखा गया. घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस तत्काल स्थल पर पहुंची और साउथ में से बाहर निकाला पुलिस की जांच में मृतक की पहचान राहीवाडा निवासी 26 वर्षीय शंकर पिता टन्टू यादव के रूप में हुई है ग्रामीणों के अनुसार मृतक मंगलवार को दोपहर से लापता था. जन चर्चा में तरह-तरह की बातें उभर कर आ रही हैं. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथी पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है की उक्त युवक ने आत्महत्या किया है या उसके साथ कोई हादसा हुआ है इस बात का खुलासा पुलिस तफ्तीश के बाद होगा…

चाणक्य केसरी TV. सिवनी से सहयोगी राजकिशोर यादव की रिपोर्ट