दर्शकों से संवाद करेंगे फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- गंगाजल, लगान, राउडी राठौर जैसी अनेक सफलतम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके भारतीय सिनेमा मे सुप्रसिद्ध कलाकार यशपाल शर्मा 25 जुलाई को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यशपाल शर्मा के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर भी छिंदवाड़ा आएंगे। यशपाल शर्मा ने हरियाणा के कालीदास कहे जाने वाले लोकगायक दादा लख्मीचंद के जीवन पर आधारित एक खूबसूरत फिल्म दादा लख्मी का लेखन एवं निर्देशन किया है। साथ ही इस फिल्म में आपने दादा लख्मी की सुंदर भूमिका भी निभाई है। इस फिल्म की गुणवत्ता का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म का राष्ट्रीय पुरूस्कार प्रदान किया गया है।

देश के सभी बड़े शहरों में इस फिल्म के विशेष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के चार शहरों को भी शामिल किया गया है। ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों के बीच छिंदवाड़ा की नाट्यगंगा संस्था को आयोजन के लिए चुना जाना गर्व का विषय है। 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे स्थानीय श्रेयांस टॉकीज में इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन इन दोनों महान कलाकारों की उपस्थिति में किया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद श्री शर्मा उपस्थित दर्शकों से भी फिल्म पर चर्चा करेंगे। संस्था अध्यक्ष सचिन वर्मा ने बताया कि स्थान सीमित होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही दर्शक नाट्यगंगा के ऑफिस में जाकर पहले से ही अपना स्थान सुरक्षित करवा सकते हैं।

*रंगमंडल सदस्यों की होगी अहम भूमिका*

इस पूरे आयोजन में नाट्यगंगा रंगमंडल के नन्हें मुन्हें नवोदित कलाकारों के साथ सभी सदस्यों की होगी अहम भूमिका ।

होगी मास्टर क्लास

फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा रंगकर्मी भी हैं। इस कारण आपके द्वारा नाट्यगंगा के कलाकारों के साथ मास्टर क्लास भी आयोजित की जाएगी। जिसमें श्री शर्मा और गिरिजा शंकर जी कलाकारों को अभिनय की बारिकियां सिखाएंगें। और वे प्रेस वार्ता के द्वारा पत्रकारों से भी फिल्म और रंगकर्म के विषय में चर्चा करेंगे।

फिल्म को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरूस्कार

इस फिल्म को भारत की राष्ट्रपति महोदया के हस्ते सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म का राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त हो चुका है। इस फिल्म में यशपाल शर्मा के अलावा मेघना मलिक, राजेंद्र गुप्ता, प्रतिभा सुमन आदि सुप्रसिद्ध कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म हरियाणा के कालिदास कहे जाने वाले लोकगायक लक्ष्मीचंद जी की संगीतमय जीवन यात्रा है। जिसमें उनके संगीत के प्रति संघर्ष और समर्पण को प्रदर्शित किया गया है।

संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी