R.I. ने मांगी डायवर्सन के लिए रिश्वत… लोकायुक्त ने धर दबोचा… चंद दिनों में लोकायुक्त की दूसरी कार्रवाई…

स्टेड डेस्क/मंडला/नैनपुर- मंडला के सरकारी दफ्तरों को नौकरशाहों ने किस तरह से आम जनता को लूटने का गड़ बना रखा है, उसका बड़ा उदाहरण बीते एक पखवाड़े में दो बार देखने को मिला है. बीते दिनों जहां लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा, तो वहीं आज मंडला के नैनपुर तहसील में डायवर्सन के नाम पर आर आई योगेश वरकडे पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाया है…

  जानकारी के अनुसार लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज नैनपुर तहसील में एक आर आई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. बताया जाता है कि आवेदक सुभाष जंघेला से आर आई योगेश वरकडे ने 28 हजार रुपए भूमि डायवर्सन के एवज में मांगे थे. जिस पर आज आवेदक श्री जंजीला 15 हजार नकद और ₹13 हजार का चेक लेकर तहसील पहुंचा था. जहां लेनदेन करते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उक्त आर आई और उसके सहयोगी राजा श्रीवार्ति को रंगे हाथों पकड़ा है. समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की टीम कार्यवाही में जुटी हुई थी.

मंडला से कंटेंट एडिटर सलीम खान की रिपोर्ट