स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- नगर पालिक निगम के चुनाओं में टिकिट ना मिलने के कारण पार्टी से बगावत कर अलग हुए प्रत्याशियों की वापसी की समय सीमा समाप्त हो गई है । जैसा कि आशंका व्यक्त की जा रही थी कि बागी प्रत्याशियों में सबसे कमजोर कड़ी महापौर प्रत्याशी जितेन्द्र शाह होंगे और हुआ भी वैसा ही । बागियों को वापसी के लिए मिली समय सीमा के अंदर बागी महापौर प्रत्याशी जितेंद्र शाह की घर वापसी हो गई , पर अभी भी पार्षद पद के बागी प्रत्याशी अपनी विचारधारा के साथ अड़े हुए है । अब यह तो सुनिश्चित हो गया है कि इन्हें पार्टी बाहर का रास्ता दिखाएगी पर पार्टी द्वारा किये जा रहे विलंब से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभी भी कुछ बागियों को पिछले दरवाजे से अंदर लाया जा सकता है ।
संगठन ने इसलिए भी पिछले दरवाजे खुले रखे है ताकि निगम चुनाव में होने वाले संभावित नुकसान से बचा जा सके , यदि ऐसा नही किया जाता है तो चुनावी मैदान में डटे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों की दिक्कतें बढ़ सकती है जिसमें वार्ड नं 39 , 41 जैसे अन्य वार्डो में विपरीत परिणामों का सामना करना पड़ सकता है । यही वजह है कि पार्टी संगठन बागियों पर कार्यवाही को लेकर नरम रुख अपनाए हुए है।
संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी