बिनेका बाईपास पर भीषण सड़क हादसा… 4 की मौत अन्य गंभीर… गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम…

स्टेड डेस्क/मण्डला- मंडला के बिनेका बाईपास nh30 में देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य घायल है. घायलों को उपचार के लिए मंडला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने nh 30 पर चक्का जाम कर दिया है.

दरअसल यह घटना शाम को लगभग 6:00 से 6:30 बजे की बताई जा रही है जिसमें एक अनियंत्रित गति से चल रहे डंपर ने यात्री उतार रहे ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हृदय विदारक घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिनेका निवासी सुनीता पटेल, ग्राम सेवक खापा के श्रीमती विनीता पटेल, श्रीमती सेल पटेल एवं 10 वर्षीय नैतिक पटेल सामिल हैं. वहीं अन्य 6 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं. जिन्हें मंडला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष दिखाई दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने बाईपास पर चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों को समझाइश देने मंडला सिटी कोतवाल नीलेश दोहरे पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट कह दिया कि हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, वाहन अनियंत्रित गति से दौड़ रहे हैं. इतनी घटनाओं के बाद भी बाईपास पर ना सांकेतिक बोर्ड लगे हैं ना ही साइड लाइट लगे. ऐसे में जब तक जिला कलेक्टर नहीं आ जाते हम लोग रोड जाम कर के धरना जारी रखेंगे.

इधर घटना की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव संजय सिंह परिहार स्थल पर पहुंचे और इस घटना के विरोध में चक्का जाम में शामिल हुए. मौके पर पुलिस बल तैनात है वहीं अधिकारी गुस्साए ग्रामीणों को मनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं…


मंडला से कंटेंट एडिटर सलीम खान के साथ वीरेंद्र पटेल