सरकार द्वारा जुआ एवं लॉटरी की अनुमति देना शर्मनाक… विरोध में कांग्रेस उतरेगी सड़क पर…

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने केन्द्रीय लॉटरी विनियम  1998 एवं जुआ विनिमय 1867 नियम के अतंर्गत राज्य में जुआ एवं लॉटरी की अनुमति की पहल कर दी है…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- शहर कांग्रेस कमेंटी के समंवयक आनंद बक्षी ने उक्ताशय के बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय भाजपा की नीति और नियत को दर्शाता है।

   आनंद बक्षी ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है कि कोरोना महामारी एवं महंगाई का दंश झेल रही जनता को अब जुआ एवं लॉटरी से भी जूझना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कि गलत नीतियों एवं व्यवसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में घोटाले के कारण प्रदेश में बेरोज़गारी दर लगातार बढ़ती जा रही है, प्रदेश का नौंजवान हताश है।

ऐसे कठिन समय में जब सरकार कों युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर प्रदान करने की ओर आवश्यक कदम बढ़ाने चाहिए तब इस ओर ध्यान ना देकर सरकार द्वारा इस तरह के निर्णय लेना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

आनंद बक्षी नें कहा कि रामराज्य का सपना दिखाने वाले शिवराज प्रदेश को रावण राज्य की ओर ले जा रहे है, जुआ और लॉटरी प्रदेश को अपराध के गर्त में धकेल देगी।

आनंद बक्षी ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा सरकार ने लॉटरी-जुआ खिलवाकर प्रदेश के नौजवानों को बर्बाद किया था परंतु अब यह सब बर्दाश्त नही किया जाएगा, भविष्य में कांग्रेस, माताओं और नौजवानों के साथ जुआ लॉटरी के खिलाफ सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी।

ख़बर, विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें- 9425391823, 7869490823