स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया- मध्यप्रदेश के मंडला जिले की जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनिया के बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर में ग्राम के नागरिक मंच द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जिस का कार्यक्रम आज हवन पूजन व भंडारे के साथ समाप्त हुआ. भंडारा के तत्पश्चात
चल समारोह प्रारंभ किया गया, जिसमें ग्राम के श्रद्धालु भारी मात्रा में एकत्र हुए… नाच गाने के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया गया.
चाणक्य केसरी TV बिछिया से सहयोगी वीरेंद्र पटेल रिपोर्ट