मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा राज्य के कर्मचारियों की न्यायोचित एवं सम सामयिक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आज 6 जनवरी को कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया।


जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सतीश गोंडाने ने बताया कि संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा के समक्ष स्थित ग्राउंड में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अवसर पर मुकेश खरे संयोजक, डॉ एमके मौर्य वरिष्ठ कार्यकारी जिलाध्यक्ष, रमेश शर्मा जिला महामंत्री, संजय भावरकर, सीके बारापात्रे, दिनेश ठाकुर, प्रमोद कुमार शर्मा, हेमंत चांद, तुकाराम दुर्गे, आर जी चितवार, नारायण ढाकने, साजिर कादरी प्रांतीय उपाध्यक्ष TWTA, राजिम कुरैशी प्रांत अध्यक्ष मध्य प्रदेश अध्यापक शिक्षक संघ, रवि विश्वकर्मा जिला अध्यक्षTWTA, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी, आदेश सूर्यवंशी, श्रीमती किरण शर्मा, अरविंद भट्ट, संजीव कपाले, प्रेमचंद लाडे, डॉ नागेंद्र सूर्यवंशी, राघवेंद्र वसूले, शंकर वसूले, श्याम कावेरी महासचिव, शोभित श्रीवास्तव, विजय नेमा, विनोद कुमार मुंगेर, अनूप धुर्वे, मतीन कुरैशी, धीरज सांरवान, दयाराम लहरिया, दयानंद डेहरिया, खेमचंद माहोरे, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, ताराचंद मरावी, आरिफ कुरैशी, जूलियन तिर्की, मनोज पांडे, संजय शुक्ला, दीपक भारती, किशोर साहू, अजय डेहरिया, विनोद डेहरिया, नीरज गोदरे, मालती सिंगारे , जितेंद्र यदुवंशी, एसडीए तिवारी, मीर जाहिद अली, प्रशांत घोगे, संतोष श्रीवात्रि एवम समस्त तहसील ब्लाक के अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नव चाणक्य केसरी
स्थानीय संपादक
संजय औरंगाबादकर