रहमत अली बने मानव अधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष

स्टेट डेस्क/ सारनी- कोल नगरी पाथाखेड़ा के पत्रकार रहमत अली को मानव अधिकार मिशन का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश प्रभारी मोहम्मद सगीर की पहल पर मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र शर्मा ने रहमत अली को बैतूल जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रहमत अली

पत्रकार रहमत अली को जिला अध्यक्ष का पद ग्रहण करने पर मध्यप्रदेश प्रभारी मोहम्मद सगीर एवं बिंदास भारत समाचार के सह सम्पादक मोहम्मद अल्ताफ़ ने बधाई दी। पत्रकार रहमत अली ने कहा हर व्यक्ति को कानून की जानकारी होनी चाहिए मानवाधिकारों के संबंध में हर महत्वपूर्ण पहलू की जानकारी आम लोगों को होना जरूरी है। उन्होंने कहा आमजन तक मानवाधिकारों के बारे में जागरूकता लाने के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। मानवाधिकार की जानकारी आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के निर्माता होते हैं और भावी नागरिक हैं, इसलिए बच्चों को मानवाधिकारों के बारे में जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार विषय पर बच्चों की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों में मानवाधिकारों बारे जन चेतना जागृत की जाएगी। पद पर मनोनीत होने पर मिशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में शहरवासियों ने भी बधाई दी है।

चाणक्य केसरी TV छिंदवाड़ा से विशेष सहयोगी अल्ताफ़ खान की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म चाणक्य केसरी TV मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ को प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें- 7869490823