विहिप-बजरंग दल महानगर की बैठक संपन्न, दायित्ववान पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

छिन्दवाड़ा। गुरुवार को विहिप-बजरंग दल महानगर की महत्वपूर्ण बैठक विहिप जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला विशेष संपर्क प्रमुख रमेश चद्रवंशी तथा जिला कोषाध्यक्ष सुमित काबरा की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल जिला कार्यलय लालबाग में सम्पन्न हुई।

आयोजित बैठक में महानगर अंतर्गत वार्ड समितियों के गठन तथा मौजूदा समितियों की सक्रियता को लेकर चर्चा की गई। जिसमें बजरंग दल विभाग संयोजक प्रशान्त छोटू पाल द्वारा महानगर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही विगत दिवस जबलपुर में आयोजित प्रांतीय बैठक से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी उपस्थितों को दी गई। जिसमें धर्म रक्षा निधि, समर्पण निधि संग्रह से संबंधित योजना, जिले में मातृ शक्ति-दुर्गा वाहिनी के प्रखंड एवं वार्ड स्तर तक विस्तार, मकर संक्रांति, रविदास जयंती, स्थापना दिवस, राम उत्सव के विधिवत आयोजन के साथ ही महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं को गणवेश उपलब्ध करवाने तथा वार्ड स्तर पर मिलन केंद्रों के निर्माण से संबंधित निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर विभाग संयोजक बजरंग दल प्रशांत छोटू पाल, जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा, विहिप नगर सह मंत्री गोलू सोनी, महानगर संयोजक अजय वाथरी, महानगर गौ रक्षा प्रमुख आनंद चंद्रवंशी समेत महानगर के समस्त पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चाणक्य केसरी TV छिंदवाड़ा से सहयोगी संजय औरंगाबादकर की रिपोर्ट