एम एस कादरी बेटी शाईस्ता कादरी 5 अगस्त को मक्का मदीने के लिए होंगे रवाना…स्टार हज कमेटी के सदस्यों ने घर जा कर दिया प्रशिक्षण…

स्टेट डेस्क/छपारा- बड़ी खुशी और मसर्रत की बात है कि सर जमीने छपारा ग्राम चंडी से एम डी, टेक्नोलाॅजिस्ट, लाइफ लाइन पैथोलॉजी संचालक एम एस शाईस्ता कादरी उनके वालिद उमरा के लिए मक्का मदीना शरीफ की यात्रा के लिय 5 अगस्त को नागपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे। स्टार हज कमेटी के द्वारा 22 जुलाई को जनाब हाजी अल्ताफ खान साहब छिंदवाड़ा से छपारा तशरीफ लाए उनके साथ लखनादौन के धर्मगुरु हकीम मौलाना अख्तर हुसैन मसूदी साहब शहर काजी और जिला हज कमेटी के मीडिया प्रभारी रफीक खान पत्रकार द्वारा छपारा चंडी ग्राम पहुंचकर जनाब एम एस कादरी और बेटी शाईस्ता कादरी को उमरा में जाने के लिए तमाम जानकारियां उपलब्ध कर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तमाम तरह के अरकान बताए गए। इस मौके पर उमरा जाने के लिए दिए जाने वाला पैकेज (किट ) दिए। जिसमें एहराम, लगेज बैग और हैंडबैग, जानमाज सहित जरूरी सामान दिया।

लखनादौन शहर काजी धर्मगुरु हकीम मौलाना अख्तर हुसैन साहब ने दुआओं से नवाजा। इंशा अल्लाह ताला आप सब के लिए सरकार के रोजे पर दुआ की दरखास्त लगाएं,
अल्लाह ताला से हमारी दिली मुराद है-

दिखा दे या इलाही वो मदीना कैसी बस्ती है ।
जहां पर रात दिन मौला तेरी रहमत बरसती है।।

सभी ने उमरा में जाने के लिए मुबारकबाद दी। सफर में कामयाबी की दुआ की और हमारे तमाम तर लोगों के लिए दुआओं की दरखास्त कर मदीने वालों से अमन और चैन और हिंदुस्तान की फिजा के लिए दुआ की दरखास्त लगाई।
स्टार हज कमेटी के द्वारा हज और उमरा जाने वालों के लिए निस्वार्थ भावना से लौटते तक मदद की जाती है, साथ ही आपका उमरा कामयाबी के साथ पूरा हो कमेटी के जानिब से शुभकामनाएं दी गई।

अल्ताफ खान
संभागीय संपादक
चाणक्य केसरी TV