स्टेड डेस्क/मंडला- दीपावली पर्व पर प्रवाहिनी द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई में निर्धनों के साथ संस्था के साथियों ने दीपावली मनाई… इस अवसर पर प्रवाहिनी संस्था के द्वारा निर्धनों को निशुल्क भोजन कराया, इसके बाद मिठाइयों के गिफ्ट दिए गए, ताकि अपने घरों में दीपावली अच्छे तरीके से मना सकें… दिए का भी वितरण किया गया.. दीनदयाल रसोई प्रांगण में भोजन करने वालों के साथ संस्था के साथियों ने जमकर पटाखे फोड़े और मिलकर उनके साथ खुशियां बांटी.

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा ज्योतिषी ने सभी साथियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. डीडीएम नाबार्ड अखिलेश वर्मा के द्वारा सभी निर्धनों को मिठाई के पैकेट वितरित किए गए और उन्हें शुभकामनाएं दी. पर्यावरणविद आरके छतरी के द्वारा दीनदयाल रसोई को दान के माध्यम से सहयोग प्रदान किया गया. एसबीएम जनपद पंचायत मोहगांव वीरेंद्र झरिया के द्वारा दीपावली मिलन समारोह में सक्रिय योगदान दिया गया. अंत में सभी को स्वादिष्ट भोजन कराया गया और समस्त अतिथियों और भोजन करने वालों के प्रति धर्मेंद्र मिश्रा कोषाध्यक्ष के द्वारा आभार व्यक्त किया…

चाणक्य केसरी TV मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला तहसील में संवाददाता के लिए संपर्क करें- 9425391823, 7869490823