स्टेड डेस्क/चौरई-मंगलवार को अपने गृह ग्राम थावरी में चौरई विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने राशन दुकान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राशन दुकान के खुलने से अब ग्रामीणों को राशन के लिये ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे की ग्रामीणों का समय और आर्थिक बचत हो सकेगी। इस अवसर पर थावरी पंचायत के ग्राम थावरी, सावरी एवं मेंहगोरा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक चौधरी सुजीतसिंह के साथ ग्राम थावरी के सरपंच ईश्वर चौधरी, गोविंद चौधरी, शरद शर्मा, अस्मित चौधरी, संतोष चौधरी, सतीश शर्मा, हरिओम शर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
चौरई से चाणक्य केसरी TV के लिए अजय सेन की रिपोर्ट