ऐन्टी माफिया अभियान के तहत चौरई तहसीलदार और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई… कहां हुई कार्रवाई पढ़ें इस ख़बर में

 *माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत चौरई पुलिस प्रशासन/राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही

*थाना चौरई क्षेत्र के  गुंडे/बदमाश के अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त

*ग्राम सर्रा की 67 एकड़ शासकीय जमीन को अतिक्रमणकारियो से कराया मुक्त

 
शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश को माफियामुक्त बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, इस बीच प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी हैं। आज चौरई में हुई बड़ी कार्रवाई में चौरई के पलटवाड़ा में जिला बदर अपराधी का मकान ढहा दिया गया… इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य माफिया में हड़कंप मचा हुआ है…

स्टेड डेस्क/चौरई :-कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस बल और राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में तहसीलदार रायसिंह कुशराम, नायब तहसीलदार गीता राहंगडाले एवं थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने माफिया अभियान के अंतर्गत थाना चौरई क्षेत्र में जिला बदर बदमाश राजू उर्फ धरम सिंह पिता सहस राम मालवी द्वारा छिंदवाड़ा रोड सोयाबीन प्लांट के पास अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित की जा रही थी।

जिस पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया, जिसमें एक पक्का मकान व अबैध कब्जा को जमींदोज कराया गया। पुलिस के अनुसार उक्त कब्जेधारी पर चौरई थाने में विभिन्न धाराओ के अपराध पंजीबद्ध हैं।

  इस मामले में चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि माफिया की फेहरिस्त में शामिल राजू मालवी पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआ-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ज्यादातर मामले देसी शराब की तस्करी के दर्ज हैं। वही राजू उर्फ धरम सिंह द्वारा साढ़े तीन हजार वर्ग फुट भूमि पर बिना अनुमति के मकान बना लिया गया था, जिसे आज माफिया विरोधी अभियान के तहत तोड़ा गया है

इनका कब्जा हटाया गया….
प्रशासन द्वारा आज की गई कार्रवाई में कब्जेधारी उजागार सिंह पिता ओम करसिंह ,महेश पिता मुनीसिंग ,भीम सिंह सतीश पिता महेश सिंह ,उदय सिंह उजागार सिंह पिता ओम करसिंह ,शिशुपाल सिंह पिता उदय सिंह ,रेवा सिंह पिता उजागार सिंह राजपूत ओमरॉव पिता ह्रदय सिंह, और युवराज सिंह सुमेर सिंह पिता उमराह सिंह राजपूत आदि सामिल हैं।

चाणक्य केसरी TV चौरई से सहयोगी अजय सेन की रिपोर्ट