नहीं थम रहा अष्ठावक्र कंपनी का अवैध कुचक्र… दिन रात हो रही रेत तस्करी… मंडला के बिछिया क्षेत्र में तस्कर सक्रिय…

प्रतिबंध के बावजूद यहां रेत माफिया कर रहे रेत निकासी, बिना स्वीकृति अंजनिया से नजदीक सुर्पन दिवारा नदी मैं अवैध खनन लगातार है जारी… छलनी कर दी गई नदियाँ…

स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया-जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के जनपद पंचायत बिछिया के अंर्तगत दिवारा, बगली,सेमर मामा की सुर्पन नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है… यह नदी झिगराघाट से गुजरती हुई नारा दिवारा की तरफ जाती है, जहाँ शासन प्रशासन और माइनिंग विभाग की अनदेखी के चलते रेत माफिया बेखौफ होकर इस नदी से दिन-रात नदी से रेत निकालने में जुटे हुए हैं…

जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है अभी हाल ही में माइनिंग विभाग ने दो टैक्टर की जब्ती बनाई थी और अंजनिया चौकी में वाहन को खड़ा करवाया गया था, पर इसके बाद कार्यवाही न होने से माफिया के हौसले बुलंद हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेत माफिया नदी के अंदर से जिस तरीके से अवैध उत्खनन कर रहा हैं, उससे नदी के अंदर गहरे जानलेवा गड्ढे निर्मित हो गए हैं…जिनके कारण नदी अब जानलेवा होती जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से लेकर सीएम हेल्प लाईन तक कथित ठेकेदार के विरूध शिकायत की जा चुकी है…

उन्होंने यह भी बताया है कि जब रेत माफिया गांव के अंदर से ट्रैक्टर या 407 वाहन मे रेत लेकर जाते है तो 70-80 की स्पीड में यहां से गुजरते हैं, तो गांव के लोग वाहन को देखकर सहम जाते हैं. वाहन की धमाचोंकडी से विगत दिनों ग्राम नारा में खेलते हुये एक बालक की जान जा चुकी… लंबे समय से ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी इस बगली गांव में यह समस्या बरकरार है.

हर रोज हो रहा है 50 से 60 वाहन का अवैध रेत उत्खनन…
सूत्रों की माने तो हर रोज ट्रैक्टर और 407 वाहन बिना स्वीकृति रेत लोड कर गांव से गुजरते हुए अंजनिया के आसपास क्षेत्रों में 3000 से 4000 की कीमत से रेत बेची जा रही हैं. इस 50- 60 वाहनों के लोगों के गुटों के बीच में आपसी समझौते से ही ठेकेदार का पद नियुक्त कर दिया गया है. जिससे यहां नदी के बीचो-बीच में रेत भारी मात्रा में निकाली जा रही है. कई बार तो यहां रेत माफियाओं के गुटों में विवाद भी हो जाता है, जिससे लोगों में दहशत है.

रात में भी जारी तस्करी…
नदी से आधा किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक शाला आंगनवाड़ी है. जिससे यहां रेत तस्कर रात में रेत डंप करते हैं और दिन में बेचा करते है. दिन में रेत माफियाओं द्वारा आपस में गाली गलौज और अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है… जिससे बच्चों में भी नैतिक प्रभाव पड़ रहा है. शासन प्रशासन सेे जनमानस की मांग है कि इस अवैध उत्खन्न को रोका जाये…

मंडला/बिछिया से चाणक्य केसरी TV के लिए सहयोगी वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट

डिजिटल न्यूज़ चैनल चाणक्य केसरी TV. को, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क करें
78694-90823
94253-91823