स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- धर्म नगरी छिन्दवाड़ा में गजासीन शनि मंदिर के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर दादू महाराज छिन्दवाड़ा पधार रहे है। धर्म सेवा मंडल के अध्यक्ष आनंद बक्षी ने बताया कि महामंडलेश्वर दादू महाराज 12 दिसंबर दिन रविवार को हरदा बैतुल होते हुए दोपहर 12 बजे छिन्दवाड़ा नगर के समीप ग्राम सर्रा में बालाजी राऊत द्वारा आयोजित हरिनाम सप्ताह में अपने मुखारबिंद से प्रवचन करेंगे।
आनंद बक्षी ने बताया कि महामंडलेश्वर दादू महाराज आगामी समय में छिन्दवाड़ा में आयोजित होने वाले भव्य एवं दिव्य शनि यज्ञ एवं शनि कथा को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
आनंद बक्षी ने धर्म प्रेमी समुदाय से संत दर्शन एवं प्रवचन श्रवण कर पुण्यार्जन करने का आग्रह किया है।
*संजय औरंगाबादकर, अतिथि संपादक*
चाणक्य केसरी TV मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ को प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें- 9425391823, 7869490823