बच्चों ने जाने अपने अधिकार… बाल अधिकार संरक्षण पखवाड़ा के तहत चल रहा आयोजन…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- मेजर अमित ठेंगे एजुकेशन सोसायटी एवं महिला बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा की पहल पर 7 नवंबर से 21 नवंबर तक बाल अधिकार संरक्षण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया एवं श्रीमती मोनिका बिसेन के मार्गदर्शन में इस पखवाड़े के अंतर्गत समाज को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और अधिक जिम्मेदार बनाने हेतु कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज महादेव नगर एवं मोहन नगर में चाइल्ड अब्यूज प्रिवेंशन वर्कशाप की गई। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रशेखर नागेश ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया। पखवाड़े की संयोजिका शेफाली शर्मा ने अच्छा और बुरा स्पर्श में अंतर कर बच्चों को सतर्क रहने के लिए समझाया। हर्षा भनोदे ने इस कार्यशाला के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला में उपस्थित बच्चों को पुस्तिका “बातें अपनी सुरक्षा की” वितरित की गई। इन कार्यशालाओं में कुल 52 बच्चों और 12 वयस्कों ने भाग लिया।

चाणक्य केसरी TV छिंदवाड़ा से अतिथि संपादक संजय औरंगाबादकर