इंडिया प्लग रन 2021 की शुरुआत करके चौरई नगर पालिका ने दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

स्टेड डेस्क/चौरई- केंद्रीय व राज्य सरकार की योजना के अनुरुप इंडिया प्‍लग रन 2021 कर इसकी शुरुआत की। आज 25 दिसम्बर को भारत सरकार के कई मंत्री और पीएम मोदी ,मुख्यमंत्री शिवराज ने सम्बोधन किया खुद भारत से सिंगल यूज प्‍लास्‍िटक को खत्‍म करने की पहल के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रमों में शरीक हो रहे हैं। इसी क्रम में यह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ओर सुरेन्द्र सोनी ने हरी झंडी दिखा कर इस कार्यक्रम में इस मुहिम में जुड़ते हुए कहा कि भाजपा के किसी भी दफ्तर में अब सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक का इस्‍तेमाल नहीं होगा।

इसके तहत नगर पालिका एम्बीसीटर भुजेन्द्र शर्मा ,श्याम चौरसिया ने कचरा निस्‍तारण का संदेश लोगों को देकर उन्‍हें स्वच्‍छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर पालिका चौरई सी एम ओ अभयराज सिंह व स्टाफ ने इस कार्यक्रम साथ ही स्वच्‍छता ही सेवा और स्‍टे फिट इंडिया अभियान के तहत यह कार्यक्रम हुआ। इसमें लोगों ने जमकर अपनी सहभागिता दिखाई। इस दौरान लोगों ने स्‍चच्‍छता के लिए शपथ भी ली।

बता दें की देश पर प्‍लास्‍टिक कचरा को कम करने की हर संभव पहल कर रहा है। इसके लिए हर स्‍तर पर प्रयास भी हो रहे हैं। सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक को खत्‍म करने के लिए सरकार के साथ ही कई कंपनियां अपने स्‍तर पर कार्यक्रम चला रही हैं।

वहीं आम आदमी की बात की जाए तो इस मुहिम से कई लोग और संस्‍था भी जुड़ चुके हैं। अपने स्‍तर पर इसे खत्‍म करने की पहल कर चुका है। अब कप की जगह कुल्‍लड़ में चाय का आनंद ले सकते हैं।

चाणक्य केसरी TV चौरई से सहयोगी अजय सेन की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म चाणक्य केसरी TV (MP/CG) को जिला एवं तहसील स्तर पर संवादाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-7869490823