दूषित पेयजल आपूर्ति से परेशान शहरवासी… नल उगल रहे गंदा पानी…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- “ग्रीन छिंदवाड़ा क्लीन छिंदवाड़ा”-, छिंदवाड़ा के लिए यह स्लोगन लगता है पुराना हो गया है.? क्योंकि शहर में अनेकों जगह कचरे के ढेर, गंदगी देखी जा सकती है. अब ऐसे में शहर के कुछ इलाकों में नाले के पानी की तरह, नल से पानी आ रहा है. निगम द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर गंदे पानी की सप्लाई बताती है कि निगम शहर के बाशिंदों और करदाताओं के स्वास्थ्य के प्रति कितना सजग है…?


इधर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में नलों से इतना गंदा पानी आ रहा है, मानो जैसे नाले से सीधी सप्लाई की जा रही हो…? तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह से निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे हैं पेयजल लाइन से गंदा पानी आ रहा है. बीते कुछ दिनों से इस वार्ड के साथ ही नगर के अन्य कुछ भागों में भी दूषित पेयजल सप्लाई के मामले सामने आए हैं. लेकिन निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब नगर वासियों में रोष के साथ ही गंदे पानी की सप्लाई के चलते बीमारियों की चिंता सताने लगी है…

चाणक्य केसरी TV छिंदवाड़ा से विशेष सहयोगी संजय औरंगाबादकर की रिपोर्ट.

डिजिटल प्लेटफार्म चाणक्य केसरी TV. mp/cg को जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें- 9425391823, 7869490823