स्टेट डेस्क/छिंदवाडा़- छिंदवाडा़ जिले के अंतर्गत रोजाना जिले से गोवंशो की खाली गाड़ियो से लेकर तो भरी गाड़िया जा रही है ओर संगठन द्वारा लगातार 3 से 4 दिनों के बीच गौवंश से भरी गाड़ियो को पकड़ा भी जा रहा है लेकिन गाड़िया आसानी से छूट जाने के कारण कार्यकर्ताओ में निराशा देखी जा रही है. लगातार जिले से गौवंश तस्करी हो रही है लगातार तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे है इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण तस्करो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
गोवंश तस्करी के नरसिंहपुर से जुड़े हैं तार
राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू का कहना है कि बार बार गोवंश की गाड़ियां पकड़े जाने के बाद तस्करी का गढ़ कहे जाने वाला नरसिंहपुर के साथ साथ छिंदवाड़ा चांद परासिया मोहखेड़ इन आदि क्षेत्रों के तार नरसिंहपुर से जुड़े होने का दावा करते हैं. जो पूरी गाड़ियांं नरसिंहपुर से भरवाकर छिंदवाड़ा जिले से बेधड़क पार हो रही हैं. बजरंगियो द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर गौवंश से भरी गाडियां पकड रहे हैं लेकिन वाहनो मे ना कडी कार्यवाही हो रही है ना कोई राजसात की कार्यवाही हो रही है.
इनका कहना- राष्ट्रीय हिंदू सेना छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली ने कहा कि एक ही वाहन 3 से 4 बार पकडा रहे है लेकिन आसानी से छूट जा रहे है प्रशासन द्वारा गोवंश तस्करी पर यदि जल्दी रोक नही लगाई गई तो राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन द्वारा जल्द ही नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल मार्ग बंद कर चक्का जाम को लेकर रूप रेखा तैयार की जाएंगी।
छिदंवाडा से विशेष सहयोगी संजय औरंगाबादकर की रिपोर्ट
डिजिटल प्लेटफार्म चाणक्य केसरी को मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-7869490823