- ग्राम पंचायत राखीकोल मड़का ढाना में हुआ पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार का भूमि पूजन
- ग्राम पंचायत राखीकॉल में मरकाढाना में 89.76 लाख की लागत से 12 मीटर एवम 125 किलो लीटर क्षमता एवं 5 .7 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार योजना का हुआ भूमि पूजन भाजपा विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने हर घर शुद्ध जल कि जल शक्ति मिशन योजना पर नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री एवम विशेष रूप से योजना में ग्राम राखिकोल विधानसभा जुन्नारदेव का नाम शामिल करने पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल आभार व्यक्त किया… इस अवसर पर श्री ठाकुर ने जुन्नारदेव विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री पर कई आरोप लगाए…
स्टेड डेस्क/दमुआ- आशीष ठाकुर ने जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके पर आरोपों की झड़ी लगाई. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सुनील उईके ने इसी गाँव के लिए मोवाशी समाज सभागृह बनाने का भुमि पुजन किया था, बताओ वह सभागृह कहा गया..? बना कि नहीं…!
इतना ही नहीं आशीष ठाकुर ने अपने उदबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी घेराते हुए कहा कि दमुआ कोयलांचल क्षेत्र कि एक से अधिक खदानों का भुमि पुजन कमलनाथ के द्वारा किया गया, जिनमें से एक भी नहीं खुल पायी…? उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नक्शे कदम पर विधायक सुनील उईके भी चल पडे हैं… और तो और छिंदवाड़ा महापौर बनने के लिए जुन्नारदेव विधानसभा से अपना नाम हटवा लिये…?
श्री ठाकुर ने कहा कि विधायक सुनील उइके ने इतना विकास किया कि पहले एक गाड़ी में घूमते थे और अब विधायक बनने के बाद फॉर्च्यूनर जैसे एक से ज्यादा महंगी गाड़ी में घूमते हैं..?
इस अवसर पर राखीकोल सरपंच एवं उप सरपंच ,पंच एवं जल शक्ति समिति विशेष रूप से उपस्थित रहे…
प्रशासन से पी एच ई एसडीओ शुभम अग्रवाल, इंजीनयर डी एस नेताम एवं ठेकेदार नारायण साहू भी शामिल थे.
भाजपा से जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू साहू ,पूर्व मंडल अध्यक्ष यशवंत पवार , प्रभाकर वासनिक, महामंत्री मनोज दावन्दे, प्रवीण खुंगर, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेश सरसराम, बबुआ कश्यप, दीनू साहू, आलोक श्रीवास्तव ,श्रीमती किरण खातरकर, सुशीला कहार ,राखी पाटिल ,बतिया बाई ,श्रीमती प्रतिभा जॉर्ज, श्रीमती केतकी पवार,मोहित कनौजिया, संतोष बरबड़े, मंगू बग्गा, सूरज वाईकर, सोनू धोटे सहित समस्त ग्रामीण उपास्थित हुए… कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सूरज चौधरी ने किया….
चाणक्य केसरी TV दमुआ से सहयोगी मोहित यादव की रिपोर्ट..