स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया- मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आज नेशनल हाईवे 30 में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक व्यक्ति सहित लगभग दो दर्जन मवेशियों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया है.

जानकारी के अनुसार मंडला के बिछिया विकासखंड अंतर्गत अंजनिया के करीब नेशनल हाईवे 30 में नहर के पास एक अनियंत्रित ट्राला सड़क पार कर रहे मवेशियों को रौंदते हुए पलट गया. घटना में लगभग 25 पालतू मवेशियों की अकाल मृत्यु हो गई, तो वही कंटेनर के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई.

इधर हेल्पर बुरी तरह घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना पाते ही अंजनिया नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी एवं बम्हनी टी आई आशीष धुर्वे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.

घटना इतनी भयंकर है कि हाईवे पर मवेशियों के शव बिखरे हुए पड़े थे. इस हादसे से ग्रामीणों में खासा गुस्सा दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार इस हाईवे में साइन बोर्ड और सांकेतिक बोर्ड लगाने के साथ-साथ ब्रिज की मांग की गई है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते आए दिन यहां बड़े हादसे हो रहे हैं कई हादसों में लोगों की जान जा रही है…
बिछिया से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट