स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा ब्यूरो- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला के चौरई थाना अंतर्गत ग्राम समसवाडा के करीब से बीती रात 8 डकैतों की गिरफ्तारी की गई है… यह कार्यवाही चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा और चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के संयुक्त टीम के द्वारा की गई है… आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और 5 खाली खोखे सहित एक टवेरा कार जप्त की गई है. पकड़ाए आरोपियों में से एक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने बालाघाट गया था, लेकिन बालाघाट के वारासिवनी में लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे ये आरोपी चौरई पुलिस के हत्थे चढ़ गए…
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि, बीती रात चौरई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी और घेराव कर लूट डकैती एवं अन्य मामलों के 8 आरोपियों को दबोचा गया है . जोकि एक सफेद रंग की टवेरा कार से घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त आरोपी बालाघाट जिले के वारासिवनी में वारदात को अंजाम देकर एक मोटरसाइकिल को आग लगाकर भागे थे, वहीं चौरई के एक मकान में घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, मगर कामयाब न हो सके, उस घर के कुत्ते को गोली मारकर यह लोग फरार हो गए. जिन्हें लगभग 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद धर दबोचा गया है. उन्होंने बताया की दो आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया है, रिमांड के दौरान पूछताछ में यदि कोई अन्य तथ्य सामने आएंगे तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया की 8 आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक सफेद रंग की टवेरा कार, 9 जिंदा कारतूस सहित पांच खाली खोखे बरामद किए गए हैं ..
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में चौरई टी आई शशि विश्वकर्मा और चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया की भूमिका इस कार्यवाही में सराहनीय रही है….
इन्हें किया गया गिरफ्तार…
गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से एक छिंदवाड़ा के भादे कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय कमलेश उर्फ बिट्टू बाबा पिता जयचंद परले, चौरई अंतर्गत केवलारी निवासी 21 वर्षीय अंकित पिता गोपाल वर्मा और संदीप पिता चमरा वर्मा, माचागोरा चौरई निवासी 23 वर्षीय अक्षय पिता भैया लाल वर्मा, 32 वर्षीय मोनू पिता को साल ठाकरे, अमन पिता नंदू ठाकरे, अरविंद पिता नीलकंठ साहू और झिलमिली निवासी आकाश पिता गणेश सनोडिया शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों में से 2 के आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें कमलेश पटेल पर बालाघाट और छिंदवाड़ा थाने में कुल 5 मामले पंजीबद्ध है. वही अरविंद साहू पर चौरई थाना में 376,(1), 366 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध है.
चाणक्य केसरी TV. छिंदवाड़ा से कैमरा पर्सन राज कहार, चौरई से मनोज साहू, अजय सेन के साथ सेंट्रल डेस्क से कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट