स्टेड डेस्क- विद्याभारती महाकौशल प्रांत केशव शिक्षा समिति जबलपुर के मार्गदर्शन मे, ग्रामभारती छिन्दवाडा द्वारा आयोजित सभी सदस्यों, तहसील स्तरीय समितियाँ, जिले के आठ संकुल, पातालकोट डॉगरा के जनजातिय बन्धू, भगिनी एवं सरस्वती शिशु मुदिर तामिया के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में जनजातिय गौरव दिवस एवं दीपावली मिलन कार्यकम नंदकुमार शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में और विभाग कार्यवाह आर.एस.एस रामभरोस डिगरसे, जिला प्रचारक
लखनजी एवं वृजकिशोर सुदा, समिति के सचिव अजय औरंगाबादकर, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा,उपाध्यक्ष चंद्रभान भादे, सहसचिव अरविन्द फोले, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यकम उदबोधन ग्रामभारती के सदस्य निरपतसिंह टेखरे ने जन-जातिय गौरव दिवस बिरसा मुन्डा के जीवन परिचय, धर्म, संस्कृति,समाज को संगठित, करने की जानकारी दी। इस कार्यकम में ग्रामभारती के 43 सदस्य, पं.दीनदयाल समिति पान्दुरना से 42, गुरूजी शिक्षण समिति सौसर से 05, ज्ञानप्रकाश समिति उमरानाला से 06, मंगल भारती शिक्षण समिति बिछुआ से 05, सेवा भारती शिक्षण समिति चौरई 04, नर्मदा ग्रामोत्थान समिति हर्रई 05 सर्वोदय शिक्षण समिति तामिया 07 एकलव्य शिक्षा समिति गाजनडोह 02 संकुलें प्रमुख 06 जनजातिय भगिनी 16 सरस्वती शिशु मंदिर तामिया के भैया बहिन 12 कुल 125 उपस्थित थे।
सभी जनजातिय बन्धूओं के साथ सहभोज कार्यकम सम्पन्न हुआ। कार्यकम का संचालन जिला समन्वयक रामदास ढोक, सह समन्वयक सहदेव डिगरसे ने किया। पश्चात सहसचिव अरविन्द फोले ने आभार ज्ञापित कर शांति मंत्र के साथ कार्यकम का समापन किया।
चाणक्य केसरी TV छिंदवाड़ा से अतिथि संपादक संजय औरंगाबादकर की रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें- 9425391823, 7869490823