नंदीघोष रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ…जाने क्या है यात्रा का रूट…

छोटी बाजार और लक्ष्मी नारायण मंदिर में होंगे दर्शन

 स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा-भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मंगलवार को शहर में निकाली जाएगी।  यात्रा दोपहर 1.30 बजे छोटा बाजार स्थित जगन्नाथ आराधना स्थली से शुरू होगी। यह यात्रा पुराना पावर हाउस से बड़ी माता मंदिर मेन रोड लक्ष्मी साइकिल छापाखाना चौक बुधवारी बाजार मुख्य डाकघर होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेगी। यहां दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। इस बीच यहां मध्यान भूख सेवा धूप आरती आदि संपन्न की जाएगी। शाम 5:00 बजे से विशेष वाहन में भगवान वर्धमान सिटी पहुंचेंगे और वहां रात 8 बजे महाआरती के साथ उन्हें छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में वर्धमान सिटी स्थित जगन्नाथ आराधना स्थल पर अभिषेक के साथ विविध पूजा संस्कार शुरू होंगे, जो सुबह 10 बजे तक चलेंगे। यहां से विशेष वाहन में सवार होकर भगवान जगन्नाथ छोटे बाजार पहुंचेंगे जहां से रथयात्रा विधिवत निकाली जाएगी।

 नगर भ्रमण के लिए तैयार किया विशेष रथ

 भगवान जगन्नाथ देवी सुभद्रा और बलभद्र के नगर भ्रमण के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है । इसे नंदीघोष रथ कहा जाता है। परंपरा के अनुसार सबसे पहले अभिषेक कर फूलों से बना मुकुट भगवान को पहना कर धूप आरती की जाती है फिर क्रमशः तीनों विद्रोह को मंदिर से बाहर लाया जाता है। सबसे पहले बलभद्र जी को उसके बाद सुभद्रा जी को और आखिर में भगवान जगन्नाथ को नंदीघोष रथ में विराजमान करने के बाद यात्रा शुरू होती है। भक्तों के साथ नगर सरकार के प्रतिनिधि झाड़ू लगाकर यात्रा की प्रविधि शुरू करते है।

संजय औरंगाबदकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी