विधायक ने कहा कागजों में हो रहा है विकास… बैगा आदिवासियों की सुध लेने की फुर्सत सरकार के पास नहीं…

स्टेड डेस्क/मण्डला/बिछिया- बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक नारायण सिंह पट्टा ने दौरा किया. जहां उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 89 प्रतिशत बैगा आदिवासी निवास करते हैं इसके बाद भी सत्ताधारी पार्टी की सरकार कोई सुविधाएं नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कागजों में ही सारा विकास चल रहा है. विधायक नारायण सिंह ने कहा कि वे जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं के साथ मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने का प्रयास करेंगे…

 विधायक मंडला जिले की बिछिया जनपद के ग्राम मांद मे एक रंग मंच का  लोकार्पण और ग्राम काशखेड़ा मे स्वागत गेट का लोकार्पण एवं मानिकपुर मे एक रंग मंच का लोकार्पण कार्यक्रम में भी पहुंचे. विधायक ने जनता के साथ बैठ कर जनता की समस्या सुनी. ग्रामीण जनता ने विधायक को बताया कि पानी रोड बिजली एवं अन्य छोटी छोटी मूलभूत समस्याएं से अवगत कराया गया.
अवसर पर मानिकपुर सरपंच केशव उईके ने कांग्रेस की सदस्यता ली

इस अवसर पर बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र पटेल, युवा नेता आकाश कुमार पटेल, शैलेष पटैल, केशव नाथ, पटेल रामसतेंद्र पटेल, शिवेंद्र पटेल, रविन्द्र धुमकेती, सचिव गणेश आर्मो, एवं अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे, वहीं इस अवसर पर मानिकपुर सरपंच केशव उईके ने कांग्रेस में सदस्यता ली…

चाणक्य केसरी TV बिछिया से वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट