ब्रेकिंग न्यूज़… नेशनल हाईवे 30 में स्पीड का कहर… कहीं हादसे में क्षत-विक्षत हुई लाश मिली-तो कहीं आपस में टकराए कई ट्रक…

स्टेड डेस्क/मण्डला/बिछिया- अंजनिया के पास ग्राम मेढ़ाताल स्कूल के सामने एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मारी और उसे रौदते हुए निकल गया। वहीं इसी हाईवे पर दूसरा भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 3 ट्रक तेज रफ्तार में आपस में भिड़ गए। हादसे में एक किसान बुरी तरह घायल हो गया आपको बता दें पहली घटना भुआ बिछिया थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे तीस में एक अज्ञात वाहन ने महिला के सिर के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी, जिससे महिला का सिर पिस गया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात की बताई जा रही है जब सुबह सुबह लोगो ने देखा कि एक महिला जिसका सिर ही नही केवल धड़ है। तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौके में अंजनिया और भुआ बिछिया पुलिस पहुँच कर उस महिला की जानकारी ली जा रही है। महिला किस ग्राम की रहने वाली है। ख़बर लिखने तक महिला का नाम पता कि पुष्टि नही हो पायी।

दूसरा बड़ा हादसा अंजनिया से 2 किलोमीटर जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे 3 ट्रक आपस में भिड़े गए। इस हादसे की चपेट में एक किसान ग्राम जगन्नाथर निवासी 55 वर्षीय देव कुमार पटेल आ गए, जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ तब किसान देव कुमार पटेल सड़क के किनारे अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आते हुए ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक वाहन सड़क के किनारे पलट गया, जिसकी चपेट में आकर किसान बुरी तरह घायल हो गया।

चाणक्य केसरी TV बिछिया से सहयोगी वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट

डिजिटल न्यूज़ चैनल चाणक्य केसरी TV. मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क करें
78694-90823
94253-91823