NH की लापरवाही के चलते लगातार हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं… बाइक की भिड़ंत में- एक गंभीर दो घायल…

स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया- मंडला जिले के अंजनिया क्षेत्र से होकर गुजरने वाला एनएच 30 के निर्माण में अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान खतरे में है, तो वहीं हो रही दुर्घटनाओं में लोग जख्मी हो रहे हैं.

ताजा मामला आज का है जहां अंजनिया के निकट ग्राम जगनाथर के पास हाईवे पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए. जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं अन्य दो घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 30 से सटे ग्राम जगनाथर के पास दो बाइक सवार भिड़ गए. बताया जाता है कि यह दुर्घटना हाईवे पर क्रॉसिंग और सांकेतिक साइन बोर्ड के अभाव में हुई है. जिसमें ग्राम चिल्फी निवासी संतोष पिता राजन बुरी तरह घायल हो गया. वहीं दूसरी बाइक में सवार ग्राम घोंट निवासी प्रकाश और सरजू को भी चोटें आई हैं. घायलों को अंजनिया पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया है.

आपको बता दें, आए दिन इस हाईवे पर सड़क दुर्घटना होती रहती है जिसमें लोग बुरी तरह घायल हो रहे हैं. इन घटनाओं का बड़ा कारण नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है. क्योंकि हाईवे पर साइन बोर्ड सहित जेबरा क्रॉसिंग जैसे सांकेतिक अलर्ट करने वाले चिन्ह नहीं लगाए गए हैं. जिसके चलते लगातार यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं…

चाणक्य केसरी TV के लिए बिछिया से सहयोगी वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट