स्टेड डेस्क/चौरई- चौरई एन एस यू आई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ द्वारा Embibe एप्लीकेशन के माध्यम से जिले के डेढ़ लाख बच्चों को लगभग 75 करोड़ रुपए की राशि (निजी खर्च) का उपयोग करते हुए प्रदान करवाई जा रही निःशुल्क कोचिंग की जानकारी विधायक चौधरी सुजीतसिंह के निर्देश पर सोमवार को नगर स्थित कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई के छात्र-छात्राओं को दी।

छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया को समझाया एवं इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित चौरसिया, छवीलसिंह ठाकुर, धीरज खंडेलवाल, नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि अंकित पांडे, विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष चौरई व महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि रॉबीसिंह ठाकुर, ब्लॉक युवक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आनंद रघुवंशी, विधानसभा एनएसयुआई कार्यकारी अध्यक्ष परसराम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई भगत रघुवंशी, गुंजन राज, शुभम सोनी, राही ठाकुर, पराग ठाकुर, विशाल ठाकुर, प्रीतेश ताम्रकार, सागर नामदेव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

चाणक्य केसरी TV चौरई से सहयोगी अजय सेन की रिपोर्ट…