हत्याकांड की जांच और कार्रवाई को लेकर विहिप और बजरंग दल की मांग….

स्टेड डेस्क/ छिन्दवाड़ा- आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छिन्दवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर रायसेन जिले में हुए हत्याकांड की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की रखी मांग गई।

ज्ञापन में बताया गया कि बीते 18-19 मार्च को रायसेन जिले के चैनपुर एवं खमरिया के अनुसूचित जनजाति के लोगों पर प्राणघातक हमला एवं टैक्टर से कुचलने की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें 2 लोगों की मृत्यु तथा 32 अन्य गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
विश्व हिन्दू परिषद ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि उक्त घटना को जिस प्रकार से आपराधिक प्रवत्ति के लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है, इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध कब्जों को तोड़ा जाए एवं पीड़ित पक्ष को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके हितों की रक्षा की जाए।

इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप, उपाध्यक्ष धूमराज पटेल, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, विभाग मंत्री संतोष मिश्रा, छिन्दवाड़ा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर अध्यक्ष अभिषेक वैष्णव, सत्संग प्रमुख अन्नीलाल दुबे, प्रचार-प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा, सह संयोजक बजरंग दल नितेश पटेल, सेवा प्रमुख विशाल सोनी समेत बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चाणक्य केसरी
स्थानीय संपादक
संजय औरंगाबादकर