स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- चाणक्य केसरी एक ऐसा विश्वसनीय और सटीक खबरों का प्लेटफार्म है जो हमेशा ही सच्ची खबरें के लिए जाना जाता है।यह बात एक बार फिर साबित हो गई है। हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 के राजनीतिक परिदृश्य की। जहां इन दिनों कांग्रेस के वार्ड प्रभारी एवं भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल हमने पूर्व में इस वार्ड की एक खबर जारी की थी, जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को आगाह किया था कि, एक कांग्रेसी नेता अपनी भाजपाई भाभी को टिकट दिलाने के लिए प्रयत्नशील हैं। इसके साथ ही वह कांग्रेस से एक ऐसा डमी उम्मीदवार चाहते थे जिसके माध्यम से भाभी की जीत सुनिश्चित हो सके..! यह खबर हमने वार्ड में चल रही चर्चाओं के आधार पर जारी की थी और इस खबर पर भाजपा ने तब मोहर लगा दी जब पार्टी ने कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष की भाभी को प्रत्याशी बनाया..? यहां तो कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष कामयाब हो गए लेकिन, अपनी ही पार्टी में वे नाकामयाब रहे..! कांग्रेस ने एक दमखम वाला प्रत्याशी इस वार्ड से उतारा है। यही वजह है कि वार्ड अध्यक्ष अपनी ही पार्टी की प्रत्याशी के नॉमिनेशन में शामिल नहीं हुए।
बहरहाल यह काम कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का है और कांग्रेस का आंतरिक मामला है। लेकिन इस परिदृश्य ने एक बार फिर वार्ड के लोगों को चर्चा का विषय दे दिया है....
क्रमशा: अगला अंक
संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी