ऐसे बनाई जाती है मटका विधि से जैविक खाद… नगरीय विकास विभाग एवं आवास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार संचालित होम कम्पोस्टीग जागरूकता अभियान…

स्टेड डेस्क/दमुआ- नगर पालिका परिषद दमुआ ULB CODE 802381 एवं सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट & सर्विस के माध्यम से 13 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबांके एवं नपा मुख्य अधिकारी डी पी खण्डेलकर के नेतृत्व में डिवाइन प्रोजेक्ट मेनेजर प्रदीप सिंह के निर्देशन में डिवाइन टीम लीडर सुरेंद्र चौरसिया व आईईसी मेंबर के माध्यम से होमकम्पोस्टीग जन जागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमुआ में प्राचार्य श्रीमती चन्द्रकला सातनकर व समस्त शिक्षक स्टाफ एवं छात्राओं को अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे को निष्पादित कर घर पर ही होम कम्पोस्टीग कर जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

विधि – निष्पादन कर गीले कचरे से जैविक खाद बनाना आसान है गीले कचरे के निपटान हेतु होम कम्पोस्टीग
अपने रसोई घर के गीले कचरे फल सब्ज़ी बचा हुआ भोजन पेड़ पौधे की पत्तियाँ अण्डे के छिलके इत्यादि खाद्य पदार्थ जो आसानी से नष्ट हो जाता है, उसे अपने घरों में ही निष्पादन कर गीले कचरे से जैविक खाद बनाये और अपने पेड़ पौधे बागवानी मे उपयोग करें।

मटका विधि से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया…
एक पुराना मटका लीजिए, उसमें ऊपर की ओर चारो ओर 10-12 छोटे छोटे छेद कर दीजिए। इस मटके के नीचे एक और पुराना मटका या रेत डाल दीजिए, जिससे रिसने वाला पानी बाहर न बहे अब इसमें अपने घरों से निकलने वाला प्रतिदिन का गीला कचरा डालिये । साथ में अगर आपके यहां मठा हो तो दो बड़े चमच डाल दीजिए अब इसे ढक कर रख दीजिए। प्रतिदिन कचरा डाले और उसपर सूखे पत्ते, मिट्टी आदि भी डालिये। दो चार दिन में एक लकड़ी के माध्यम से खाद को ऊपर नीचे करते रहिए 35 से 40 दिन में जैविक खाद बन जायेगी। पुनः प्रकिया चालू रखने के लिए दुसरा मटका ले लीजिए।
यहां प्रकिया अपनाकर आप अपने शहर दमुआ को कचरा मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान कर सकते हैं तो आज ही आप होमकम्पोस्टीग आपनाये और स्मार्ट सिटीजन की पहचान बन जाये।

दमुआ से मोहित यादव की रिपोर्ट