नववर्ष व कोरोना संक्रमण को लेकर चौरई पुलिस हुई सक्रीय…

स्टेड डेस्क/ चौरई- छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में आगामी नववर्ष व कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शांति व्यवस्था व कुशल यातायात व्यवस्था बनाने चौरई पुलिस सक्रीय हो गई है। इसी के चलते चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने नगर का भ्रमण किया।

जानकारी के अनुसार एसडीओपी चौरई प्रीतम सिंह बालरे के आदेशानुसार गठित दल में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक एल.एल अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह बघेल, शैलेश ठाकुर, आरक्षक सतीश बघेल, आरक्षक रामकुमार, अभिषेक बघेल नगर में भ्रमण पर निकले। बिना मास्क वालो को रोको टोको की तर्ज मास्क लगाने की हिदायत दी। वही नगर में विभिन्न वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और व्यवस्थित पार्किंग करने की हिदायत दी गई।

चाणक्य केसरी TV चौरई से सहयोगी अजय सेन की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म चाणक्य केसरी TV MP/CG में जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता हेतु संपर्क करें-97869490823