स्टेड डेस्क/मंडला/बिछिया- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा की मंडला शाखा ने बीते दिन मंडला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गत 22 अगस्त को इंदौर में हुई एक घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग के साथ ही आरोपियों पर एन एस ए के तहत कार्यवाही करने की मांग की है….
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गत 22 अगस्त 2021 को इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले के साथ जबरन मारपीट कर उसके पैसे छीन लिए गए, उसके मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया साथ ही उसे जातिसूचक गालियां देकर उसे घायल किया गया. उक्त कृत्य बहुत ही शर्मनाक और अशोभनीय है. इसलिए महामहिम से मांग करते हैं कि आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 124 ए आर, एन एस ए की धाराएं जोड़ी जाए. साथ ही पीड़ित पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेते हुए, उक्त प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएं….
मोर्चा ने बताया कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम समाज के व्यक्ति के उपर प्राणघातक हमला किया गया. मारपीट की गई, पैसे लूटे गए और दबाव में उसके विरुद्ध झूठा प्रकरण बनाया गया. उक्त संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही दलिया फैक्ट्री से मजदूरों को अकारण ही निकाला गया. प्रशासन के द्वारा पूर्व में यह आश्वासन दिया गया था कि कर्मचारियों को अति शीघ्र रखा जावेगा परंतु प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया है,
जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीबी पटेल, जिला अध्यक्ष केवी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पेंशनर कर्मचारी संघ बीके राय, संभागीय प्रवक्ता संजय चौरसिया, संभागीय विधि मोर्चा अध्यक्ष रवि ठाकुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष वसंत पटेल, श्री गुमास्ता, एडवोकेट पीतम बरमैया, सुरेंद्र सिरसाम, राम सिंह पन्दो, केएल पटेल, जय नारायण पटेल एवं रसोइयादौन, खुडिया, बरबसपुर, देवरी दादर के युवा साथियों मात्र शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया….
बिछिया से सहयोगी वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट