स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- टैक्स बार प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश टैक्स लॉ बार के अध्यक्ष अश्वनी लाखोटिया और कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर इंदौर के अध्यक्ष केदार हेड़ा के साथ वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव से इंदौर स्थित मुख्यालय में मुलाक़ात की।
छिंदवाड़ा संभाग में अपील स्तर पर आ रही समस्याओं, रिफंड में देरी और कर निर्धारण में आ रही समस्याओं से वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव को अवगत कराया। उन्होंने उक्त सस्याओ को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार और छिंदवाड़ा टैक्स बार के तत्वाधान में आयोजित होने वाली जी एस टी सेमिनार में आने के लिए आयुक्त को आमंत्रित किया गया। उक्त प्रतिनिधि मंडल में टैक्स बार छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष एड. संजय जैन, सचिव सीए सचिन वर्मा, वरिष्ठ सदस्य एड पी डी चांडक, अनुपम कुमार दुबे और सह सचिव एड पंकज मोजरकर शामिल थे।
*नव चाणक्य केसरी*
*स्थानीय संपादक*
*संजय औरंगाबादकर*