25 जुलाई को छिंदवाड़ा आएंगे फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा

स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- नाट्यगंगा छिंदवाड़ा को रंगमंडल का दर्जा मिलने के बाद से छिंदवाड़ा में एक के बाद एक बड़े आयोजन होने प्रारंभ हो गए हैं। इस ही कड़ी में आगामी 25 जुलाई मंगलवार को सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और निर्देशक यशपाल शर्मा छिंदवाड़ा आ रहे हैं।

विदित हो कि यशपाल शर्मा के द्वारा हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोकगायक पंडित लख्मीचंद की जीवनयात्रा पर आधारित हरियाणवी फिल्म दादा लख्मी का लेखन, निर्देशन और निर्माण किया गया है। साथ ही इस फिल्म में पंडित लख्मीचंद की प्रभावी भूमिका भी यशपाल शर्मा ने ही निभाई है। 25 जुलाई को स्थानीय श्रेयांस टॉकीज में यशपाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दोपहर तीन बजे से इस फिल्म दादा लख्मी की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही श्री शर्मा के द्वारा नाट्यगंगा के कलाकारों के साथ मास्टर क्लास भी आयोजित की जाएगी और वे प्रेस वार्ता के द्वारा पत्रकारों से भी फिल्म और रंगकर्म के विषय में चर्चा करेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद श्री शर्मा उपस्थित दर्शकों से भी फिल्म पर चर्चा करेंगे।

*वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर की रहेगी विशेष उपस्थिति*

इस कार्यक्रम के दौरान देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार गिरिजा शंकर भी भोपाल से आ रहे हैं। वे भी कलाकारों, दर्शकां एवं पत्रकारों से चर्चा करेंगे।

*फिल्म को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरूस्कार*

इस फिल्म को भारत की राष्ट्रपति महोदया के हस्ते सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म का राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त हो चुका है। इस फिल्म में यशपाल शर्मा के अलावा मेघना मलिक, राजेंद्र गुप्ता, प्रतिभा सुमन आदि सुप्रसिद्ध कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म हरियाणा के कालिदास कहे जाने वाले लोकगायक लक्ष्मीचंद की संगीतमय जीवन यात्रा है। जिसमें उनके संगीत के प्रति संघर्ष और समर्पण को प्रदर्शित किया गया है।
*सीमित स्थान*
नाट्यगंगा से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रेयांस टॉकीज में सीमित संख्या में सीटें होने के कारण दर्शकों के लिए स्थान बहुत कम है इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। दर्शक नाट्यगंगा कार्यालय में जाकर एडवांस में भी अपना स्थान सुरक्षित करवा सकते है ।

संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी