एक्टिंग वर्कशॉप के लिए ऑडिशन आज, नाट्यगंगा के ऑफिस में होगा ऑडिशन…

स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा द्वारा आयोजित तीस दिवसीय फिल्म एवं रंगमंच एक्टिंग वर्कशॉप के लिए आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संत जोसफ स्कूल, खजरी रोड स्थित नाट्यगंगा के ऑफिस में ऑडिशन लिया जाएगा।

संस्था के वरिष्ठ कलाकारों के साथ ही शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार  इस ऑडिशन में प्रतिभागियों को परखेंगें और इनमें से 20 प्रतिभागियों को वर्कशॉप के लिए चयनित किया जाएगा। यह एक्टिंग वर्कशॉप 4 मई  से 5 जून 2022 तक तीस दिनों तक अमित किड्जी स्कूल, कलेक्टर कार्यालय के सामने आयोजित की जाएगी।

इस कार्यशाला में देश के प्रसिद्व नाट्य विद्यालयों से प्रशिक्षित सुप्रसिद्व रंगकर्मी छिंदवाड़ा आकर नए कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखाएंगे। इस कार्यशाला की खासियत यह रहेगी कि रंगकर्मियों के अलावा टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता भी इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को कैमरा एक्टिंग का प्रशिक्षण भी देंगे। जिससे आगामी समय में छिंदवाड़ा के कलाकारों के लिए टीवी एवं फिल्मों में अभिनय करने के रास्ते खुल जाएंगे। इस एक्टिंग वर्कशॉप में प्रतिभागियों को मंच एक्टिंग, कैमरा एक्टिंग, पब्लिक फेसिंग और स्पीकिंग, डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज, थियेटर गेम्स, मास्क मेकिंग, सेट डिजाइन, गीत-संगीत, नृत्य, योग, व्यायाम, वाइस एक्सरसाइज, उच्चारण, ड्रेस डिजाइन आदि कई विषयों में पारंगत किया जाएगा।

*टीवी कलाकार देंगे प्रशिक्षण*– इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियां सिखाने के लिए विशेष तौर पर टीवी कलाकार पंकज सोनी छिंदवाड़ा आ रहे हैं। जो कलाकारों को टीवी एवं फिल्म में किए जाने वाले अभिनय की बारीकियां सिखाएंगे। विदित हो कि पंकज सोनी वर्तमान में एंड टीवी के मशहूर धारावाहिक *और भई क्या चल रहा है* में बाबू जी का सशक्त रोल निभा रहे हैं।

*देश के दिग्गज कलाकार कर रहे हैं अपील*- नाट्यगंगा संस्था द्वारा आयोजित इस एक्टिंग वर्कशॉप के उच्च स्तर का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि शहर के वरिष्ठ साहित्यकारों एवं कलाकारों के साथ ही टीवी एवं फिल्मों के मशहूर कलाकार भी इस वर्कशॉप से जुड़ने की अपील सभी से कर रहे हैं। टीवी एवं फिल्म कलाकार अहसान कुरैशी, अखिलेन्द्र मिश्र, यशपाल शर्मा, अंबरीश बॉबी, गोविंद नामदेव आदि सुुप्रसिद्ध कलाकारों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमें वे लोगों से कार्यशाला से जुड़ने की अपील कर रहे हैं

*ये निभा रहे हैं मुख्य भूमिका*- इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी पुराने कलाकार रोहित रूसिया, कुलदीप वैद्य, वैशाली मटकर, दानिष अली, ऋषभ शर्मा, अंकित खंडूजा, सुमित गुप्ता, संदीप सोनी, नीरज सैनी, स्वाति चौरसिया, विनोद प्रसाद ग्यास, सुवर्णा दीक्षित, अमजद खान, शेफाली शर्मा, हेमंत नांदेकर, मानसी मटकर, निकेतन मिश्रा, अमित सोनी, नितिन वर्मा, नीता वर्मा, फैसल कुरैशी, संजय औरंगाबादकर आदि अथक प्रयास कर रहे है ।

संजय औरंगाबादकर
स्थानीय संपादक
नव चाणक्य केसरी