बजरंगी भाईजान की भूमिका में देहात थाना पुलिस… 6 साल की मासूम को उसके परिवार से मिलाया…

सलमान खान की प्रसिद्ध फिल्म बजरंगी भाईजान में जिस तरह सलमान खान ने अपने परिवार से बिछड़ी बच्ची को अनेकों तकलीफ झेल कर उसके परिवार तक पहुंचाया था, इस किरदार की सराहना पूरे देश में हुई थी। फिल्म में जहां पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंची बच्ची को बजरंगी भाईजान ने उसके परिवार तक पहुंचाया था, ठीक इसके विपरीत मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा मुख्यालय स्थित देहात थाना पुलिस ने एक बच्ची को अपने मां बाप से मिलवाया है। फर्क इतना है कि बच्ची परासिया विधानसभा क्षेत्र से भटकते हुए देहात थाना क्षेत्र पहुंच गई थी। लेकिन इस कहानी में समानता यह थी कि बच्ची अपना पता नहीं बता पा रही थी, क्या है पूरा मामला… पढ़िए इस खास खबर में…


स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- डायल हंड्रेड में कॉलर के द्वारा फोन पर अवगत कराया गया कि 6 साल की बालिका मार्केट में बिछड़ कर परेशान हो कर रोते रोते हुए घूम रही है… सूचना मिलने पर तत्काल एफआरबी स्टाफ तथा देहात थाना स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर, बच्ची को साथ में लेकर पूछताछ की गई। बच्ची ने अपना नाम अवीरा भलावी पिता अनिल भलावी उम्र 6 साल बताई। लेकिन अपना पता नहीं बता पाई।


स्टाफ के द्वारा बच्ची भूखी होने पर तत्काल खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराई गई तथा बच्ची के बताए अनुसार नाम के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में पता किया गया, कि कोई बच्ची किसी गांव से मिसिंग तो नहीं है सभी जगह बच्ची अविरा की फोटो दिखाकर व्हाट्स एप ग्रुप की हेल्प से करीबन तीन-चार घंटों की कड़ी मेहनत के बाद थाना देहात के स्टाफ के द्वारा पता लगा लिया गया कि मासूम बालिका अवीरा ग्राम सेमातल परासिया की रहने वाली है , और नानी मालती बाई के घर जाने के लिए निकली थी जो रास्ता भटक कर गांगीवाडा पहुंच गई थी।
पुलिस के सहयोग से बालिका अवीरा भलावी को उसकी माता लक्ष्मी भाई भलावी को सुपुर्द कर बच्ची को अकेला न छोड़ने की समझाएं दी गई। जिसमे मुख्य भूमिका थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक महेंद्र भगत , आरक्षक सुनील परते डायल 100 चालक मिलिंद की रही है।

चाणक्य केसरी TV छिंदवाड़ा से अल्ताफ़ खान की रिपोर्ट…

डिजिटल प्लेटफॉर्म चाणक्य केसरी टीवी को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं तहसीलों में संवाददाता की आवश्यकता है अनुभवी संपर्क करें-7869490823