स्टेड डेस्क/अमरवाड़ा- मामूली विवाद पर पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हर्रई के घने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला हर्रई थाना के अंतर्गत ग्राम खला का है। सूचना के आधार पर गांव में ही रहने वाली बहन कलियां बाई और बहनोई बलिराम कबरेती ने आपस में झगड़ा कर विवाद करने के उपरांत कलिया बाई को जमकर मारा पीटा। जिसके चलते मृतक को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता कलिया बाई का स्थानीय अस्पताल में इलाज करने के पश्चात नरसिंहपुर एवं जबलपुर भेजा गया। जिसके बाद उसे वापस गांव ला लिया गया और 24 तारीख को रात में कलिया बाई की मृत्यु हो गई। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया था।
जिसके खिलाफ हर्रई थाने में अपराध क्रमांक 230/21 धारा 302 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद अमरवाड़ा एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बीपी मिश्रा सहित पुलिस ने बलिराम कवरेती की धरपकड़ शुरू की। जिसके बाद आरोपी पति बलिराम कवरेती को जंगल में भाग जाने के उपरांत काफी अंदर घने जंगल के बीच झोपड़ी से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया है।जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि मौके से घटना में प्रयुक्त डंडा और अन्य भौतिक साक्ष्य को जुटाकर एकत्रित किया गया। वहीं आरोपी बलिराम के विरुद्ध बटकाखापा थाने में भी अन्य मामलों में पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी हर्रई बीपी मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक रमन सिंह पन्द्रे, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक सतीश भलावी, आरक्षक नितेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अमरवाड़ा से अमर गिरी की रिपोर्ट