स्टेड डेस्क/जबलपुर- बड़ी कार्रवाई की जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से देते हुए sp जबलपुर ने बताया कि, थाना विजय नगर में आज अभ्युदय चौबे उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेटअप बाक्स आपरेटर का काम करता है। उसने अपनी फीगो एस्पायर कार एमपी 20 सीएफ 1911 को कुछ दिन पहले जगपाल सिंह गैरेज वाले से सुधरवाया था जो ठीक से नहीं सुधारा था, 26 अगस्त की रात लगभग 09.30 बजे उसने एवं उसके दोस्त बाबी जैन ने जगपाल सिंह को सब्जी मण्डी के पीछे वाले गैरेज में जाकर कहा कि तुमने मेरी गाडी ठीक से नही सुधारी है तो जगपाल सिंह बताने लगा कि ये बीएमडब्ल्यू कार जो खडी है नये मोहल्ले के रज्जाक पहलवान की है इसका किसी ने कल कॉच तोड़ दिया है। उसने कहा कि मुझे इससे मतलब नहीं है तुम मेरी कार कल ठीक से सुधार देना, तभी पीछे से 10-15 लडके मोटर सायकल से आए जो हाथ में बेस बाल एवं लाठी और डण्डा लिए थे चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे हमें नए मोहल्ले वाले रज्जाक पहलवान ने भेजा है उनकी कार में तुम लोगों ने तोड़-फोड़ करने की हिम्मत कैसे की, ऐसा कहते हुए सभी ने मारपीट की। जगपाल एवं अन्य खडे व्यक्तियों ने उसे बचाया। मारपीट से उसके सिर, चेहरे, हाथ पैर में चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति सोमा मलिक द्वारा घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिसपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह तत्काल पहुंचे, रिपोर्ट पर थाना विजय नगर में अपराध क्र.364/21 धारा 147,149,294,307,506,120बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों कि तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित काशवानी, के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर. डी. भारद्वाज, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी केंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान, थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डेय, थाना प्रभारी खम्हरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवीक्षाधीन उ.पु.अ. सुश्री हिना खान, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, टूआईसी बेलबाग उपनिरीक्षक संध्या चंदेल के द्वारा अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला के घर पर घेराबंदी कर दबिश देते हुए अब्दुल रज्जाक उम्र 61 वर्ष एवं भतीजा मोहम्मद शहबाज उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुए घर की तलाशी ली गई, तलाशी में घर के अंदर एक 12 बोर की पंप एक्सन गन, एक 12 बोर की दोनली बंदूक, एक 315 बोर की रायफल, एक स्पोर्टिंग 315 बोर, एक 0.22 बोर की विदेशी रायफल, एक इटली की बनी रायफल, इस प्रकार कुल 5 रायफलें विभिन्न बोर की एवं 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस तथा 15 बकानुमा चाकू मिले, जिन्हे जब्त करते हुए थाना ओमती में अलग से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 424/21 धारा 25(1-एए), 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उल्लेखनीय है कि अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध समय समय पर 12 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित वर्ष 2012 में एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा है, जिसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में आरोपी के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा आरोपी के अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में भेजने के आदेश दिए है आरोपी को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भेजा गया है।
मंडला से कंटेंट एडिटर सलीम खान की रिपोर्ट