सांसद, विधायक और महापौर को भूला शिक्षा विभाग…

स्टेट डेस्क- सत्ता की मलाई और चाशनी चाटने वाले हर सत्ता परिवर्तन के बाद दिखाई देते हैं. आपने और हमने देखा है मध्यप्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान कई ऐसे चेहरे थे जो, भाजपा कार्यालय की शोभा बढ़ाते थे- वही चेहरे सत्ता परिवर्तन के साथ ही कांग्रेस भवन की जीनत बन गए थे..? कुछ महीने बाद फिर से यही परिवर्तन आमतौर पर दिखाई दिया… इनमें से कुछ ठेकेदार हैं, कुछ शराब, सट्टा, जुआ एवं अन्य गतिविधियों में लिप्त चेहरे शामिल हैं। तो कुछ पार्टी के चेहरे भी कांग्रेस भवन में कुर्सी तलाशते दिखाई दिए थे..! खैर राजनीति में ऐसे घटनाक्रम अब आम हो गए.. लेकिन शासकीय विभाग में राजनीति का सर चढ़कर बोलना, शासकीय सेवा अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन भी है. कुछ ऐसा ही राजनीतिक रंग इन दिनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर चढ़ा हुआ है.

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज एक आमंत्रण पत्र बटवाया गया है, यह आमंत्रण छिंदवाड़ा में 27 सितंबर से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का है. यह आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा द्वारा किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पूर्व महापौर नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा श्रीमती कांता सदारंग और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शेषराव यादव को आमंत्रित किया गया है. इस आमंत्रण कार्ड के साथ ही विरोध और चर्चाओं के स्वर उठने लगे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी को प्रोटोकॉल के तहत अतिथियों को आमंत्रित किया जाना था, मगर ऐसा हुआ नहीं. राजनीति से प्रेरित जिला शिक्षा अधिकारी प्रोटोकॉल के साथ नगर के प्रथम नागरिक को भी भूल गए. उन्होंने इस आयोजन में ना सांसद, ना विधायक और ना ही महापौर को याद किया. ताअज्जुब इस बात का है कि वर्तमान महापौर को भूल कर पूर्व महापौर को कार्यक्रम अध्यक्ष बनाया गया. ऐसे में इस बात की चर्चा आम हो गई है कि, जिला शिक्षा अधिकारी सांसद, विधायक, महापौर, यहां तक की जिला पंचायत अध्यक्ष को भी भूल गए…

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बांटे गए आमंत्रण पत्र

बहरहाल विभागीय जानकार बताते हैं कि 4 दिन चलने वाले इस बैडमिंटन प्रतियोगिता मे हर दिन अलग-अलग अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा. और समापन पर कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित करने की योजना है… हालांकि इसकी विभागीय पुष्टि नहीं हुई है.

शिवराज के एक्शन का असर..!
बीते दिनों सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लंबे समय के बाद नायक की भूमिका में फिर दिखाई दिए. जब उन्होंने अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. छिंदवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा की पूर्व महापौर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया जाना, मुख्यमंत्री के एक्शन का रिएक्शन माना जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी प्रोटोकॉल को भूलकर सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों को खुश करने के प्रयास में जुटे हुए हैं…? सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग पर जांच की गाज गिर सकती है, इसलिए सत्तापक्ष को प्रसन्न रखने में ही समझदारी के इस मंत्र को विभाग अपना रहा है…?

बाकी सब कांग्रेस है…!
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला है जिसकी सातों विधानसभा सीट में कांग्रेस के विधायक हैं और सांसद भी कांग्रेस के हैं. इधर नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव के बाद आए परिणामों में भाजपा के हाथ से छिंदवाड़ा निगम और जिला पंचायत चली गई. जिसके बाद छिंदवाड़ा में सब कांग्रेसमय हो गया है..! ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी का साहस काबिले तारीफ है, उन्होंने काफी आगे का सोच कर यह कदम उठाया है? देखना यह होगा कि छिंदवाड़ा में काबिज़ कांग्रेस के नेताओं को यह साहस कितना हजम होता है…?

त्वरित टिप्पणी
9425391823